Trump Putin Alaska Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की अलास्का में हुई ऐतिहासिक मुलाकात पर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी रहीं। करीब तीन घंटे चली इस बहुप्रतीक्षित बैठक से यूक्रेन संघर्ष (Russia Ukraine War) के समाधान की उम्मीदें तो जगीं, लेकिन किसी ठोस समझौते की घोषणा नहीं हो सकी। बातचीत बंद कमरे में हुई, जिसके चलते चर्चाओं का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया। पुतिन ने आगे की वार्ता के लिए मॉस्को में नई बैठक का प्रस्ताव (Trump Putin Moscow Meet) रखा है। वही इस बैठक के बाद भारत की ओर से बयान दिया गया है।
#trump #alaskasummit #putin #donaldtrump #trumputinmeeting
#putinmeettrump #RussiaUkraineWar
~HT.410~PR.89~ED.106~